सोनाक्षी के विवाह पर कुमार विश्वास के बयान पर बवाल, सुप्रिया श्रीनेत ने की आलोचना

Update: 2024-12-23 08:20 GMT

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता जहीर इकबाल के अंतरधार्मिक विवाह को लेकर कवि कुमार विश्वास के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। कुमार विश्वास ने किसी कवि सम्मेलन में शत्रुघ्न सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा न हो कि आपके घर का नाम 'रामायण' हो लेकिन आपकी श्रीलक्ष्मी (सोनाक्षी सिन्हा) को कोई और उठाकर ले जाए। यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि आपके अपने घर पर बेटी हो और आप किसी की बेटी पर सस्ती और भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियां बटोरेंगे तो आपको क्या कहा जाएगा। यही लगेगा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए आप किस हद तक गिर सकते हो और आपने यही किया है।

Tags:    

Similar News