अमित शाह के बयान पर बवाल: जानें किरेन रिजिजू ने पलटवार करते हुए किस नाटक का किया खंडन

Update: 2024-12-18 07:53 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है। आज विपक्ष ने इसपर संसद के बाहर और भीतर विरोध प्रदर्शन भी किया। जिसके बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस के ऊपर पलटवार किया है। दरअसल, कांग्रेस ने अमित शाह के मंगलवार को संसद में बयान की आलोचना करते हुए उन्हें डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का दोषी ठहराया।

कांग्रेस को जवाब देते हुए किरेन रिजिजू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ सहयोगियों ने कल राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए भाषण की एक छोटी सी क्लिप निकाली, उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया और उसे वायरल कर दिया। गृह मंत्री ने कल बहुत स्पष्ट शब्दों में बताया कि किस तरह कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब अंबेडकर को उनके जीवित रहते हुए तिरस्कृत और अपमानित किया। यह भी बताया कि अंबेडकर का अपमान करके उन्होंने क्या पाप किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बार-बार अंबेडकर का नाम लेकर वोट हासिल करना चाहती है। मैं उस नाटक का खंडन करना चाहता हूं जो कांग्रेस ने आज किया है, जिसमें उन्होंने उस वीडियो की एक छोटी सी क्लिप निकालकर सदन में हंगामा किया और फिर बाबा साहेब की तस्वीर लेकर बाहर घूमे। कल रात से ही कांग्रेस पार्टी सभी को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। अपने पूरे भाषण के दौरान अमित शाह ने बाबासाहेब अंबेडकर की तारीफ की। उन्होंने सदन को यह भी बताया कि कैसे हमारी सरकार और भाजपा, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, न केवल बाबासाहेब अंबेडकर की विरासत को बल्कि उनके आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए भी समर्पित है। मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहूंगा कि वह बीआर अंबेडकर के नाम का दुरुपयोग करना बंद करे। कांग्रेस को बीआर अंबेडकर का नाम लेने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

Tags:    

Similar News