आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा जेड-प्लस से बढ़ा दी गई, पीएम मोदी और अमित शाह जैसी सुरक्षा

Update: 2024-08-28 07:10 GMT
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा जेड-प्लस से बढ़ा दी गई, पीएम मोदी और अमित शाह जैसी सुरक्षा
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के सुरक्षा प्रोटोकॉल को जेड-प्लस से बढ़ा दिया गया है। उन्हें अब वही सुरक्षा घेरा मिलेगा जो पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को मिली हुई है। यह सुरक्षा घेरा एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) कहा जाता है। उन्हें पहले से ही जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त थी। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

आईबी की तरफ से मोहन भागवत की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। अब उनकी सुरक्षा में CISF के जवान तो मौजूद ही रहेंगे। साथ ही नए जवान भी उनकी जगह शामिल होंगे। ये सभी हर समय उनके सैाथ मौजूद रहेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि कई भारत विरोध संगठन उन्हें जान से मारने का निशाना बना रहे हैं। इसको देखते हुए उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई है।

Tags:    

Similar News