रोहिणी ब्लास्ट: धमाके से सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में हो गया था बड़ा छेद, FIR में हुआ खुलासा

Update: 2024-10-21 05:58 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार में रविवार को सुबह हुए ब्लास्ट मामले में दर्ज की गई पुलिस की एफआईआर में खुलासा हुआ है कि धमाके की साइट से काफी मात्रा में सफेद पाउडर बिखरा हुआ मिला। जानकारी के मुताबिक यह धमाका सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुआ था और इस वजह से स्कूल की दीवार में एक बड़ा छेद भी हो गया है।

इस घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और सीआरपीएफ सहित कई एजेंसियां कर रही हैं। जांच एजेंसियों की टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया। फोरेंसिक और एनएसजी टीमों ने आगे के विश्लेषण के लिए मौके से नमूने एकत्र किए।

पुलिस ने पीसीआर को कॉल करने वाले शख्स से भी इस मामले में पूछताछ की। कॉलर ने बताया कि वो घर में सो रहा था जब जोरदार धमके की आवाज उसने सुनी और पुलिस PCR को कॉल किया था। क्राइम सीन का मुआयना करने के बाद एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

Tags:    

Similar News