पूरे दिन जाम के बाद मिली निजात! दलित प्रेरणा स्थल पर रुके किसान
नई दिल्ली। हजारों किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने के लिए नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर एकत्रित हुए हैं। जिसके चलते दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सुबह से ही लंबा जाम लगा हुआ है। हालांकि, अब किसानों को दिल्ली जाने से रोक दिया गया है। दलित प्रेरणा स्थल से पुलिस ने बैरिकेड्स भी हटा दिए गए है जिसके बाद यातायात शुरू हो गया है। अब लोग जाम से निजात पा चुके है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को महामाया फ्लाईओवर पर रोक दिया गया है। किसान दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं, क्योंकि समाधान दिल्ली से ही निकलेगा लेकिन पुलिस किसानों को रोक रही है।
वहीं पुलिस कमिश्नर कानून-व्यवस्था, नोएडा शिवहरि मीणा ने कहा कि हम लगातार किसान नेताओं से बातचीत कर रहे थे। किसानों ने अधिकारियों को अपनी मांगें बताई हैं और अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिया है कि हम उनकी बातो को सुनेंगे।