दिल्ली में महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू, अरविंद केजरीवाल ने किया शुभारंभ

Update: 2024-12-23 09:08 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली में आज सोमवार से महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी ने रजिस्ट्रेशन कर इसकी शुरुआत की है।

बता दें, कि महिला सम्मान योजना के अंतर्गत दिल्ली की महिलाओं को चुनाव से पहले एक हजार रुपये देने जाने थे। मगर चुनाव के बाद इस राशि को बढ़ाकर 2100 कर दिया जाएगा। आप नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना का एलान होने के बाद लोग मुझसे फोन करके पूछ रहे हैं कि पंजीकरण कब से शुरू होगा। उन सभी का इंतजार खत्म हो रहा है। आज से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इसके लिए कहीं लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। आप कार्यकर्ता लोगों के घर पहुंचेगे। इसके लिए पार्टी ने दिल्ली के हर इलाके में बड़ी संख्या में टीमें तैनात की हैं। जिनका भी पंजीकरण हो, उनको अपना कार्ड अपने पास रखना है। सरकार बनने के साथ लोगों के खाते में पैसे आने लगेंगे।

Tags:    

Similar News