आरबीआई गवर्नर ने बैंकों को दिया बड़ा तोहफा! CRR को घटाकर 4% किया और ब्याज दरें 6.5% पर अपरिवर्तित रखी

Update: 2024-12-06 05:43 GMT

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों का बड़ा तोहफा दिया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस बार भी रेपो रेट को अनचेंज रखा गया है। इसके बाद बताया कि कैश रिजर्व रेशियो (CRR) को 4.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया है।

CRR के घटाने से बैंकों को राहत मिली है। इससे बैंकों के पास कैश फ्लो की कमी नहीं होगी। क्‍योंकि पिछले कुछ समय से बताया जा रहा था कि बैंक कैश की समस्या से परेशान थी।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने 4-2 बहुमत से ब्याज दर को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया, जबकि एसडीएफ दर 6.25% और एमएसएफ दर 6.75% पर बनी हुई है। केंद्रीय बैंक का रुख तटस्थ बना हुआ है। एमपीसी ने सर्वसम्मति से इस तटस्थ नीति रुख को बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की, जो वर्तमान आर्थिक स्थितियों के प्रति सतर्क दृष्टिकोण का संकेत देता है।

Tags:    

Similar News