राहुल गांधी का संभल दौरा: गाजियाबाद पुलिस ने गाजियाबाद और दिल्ली बॉर्डर पर बैरियर लगाकर रोका

Update: 2024-12-04 05:41 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज बुधवार को संभल के दौरे पर निकले है। मगर उन्हें रोकने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने यूपी गेट पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर बैरियर लगा दिए हैं। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं को गाजीपुर सीमा पर पुलिस ने रोक दिया है।

राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य कांग्रेस के नेता संभल जा रहा है। हालांकि गाजियाबाद और दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। राहुल गांधी के साथ उनकी सिक्योरिटी भी मौजूद है। एक-एक वाहन की चेकिंग की जा रही है। बता दें संभल में धारा 163 लागू है। बाहरी लोगों की एंट्री पर बैन लगा हुआ है।

Tags:    

Similar News