सुबह होते ही राहुल गांधी अचानक पहुंचे करनाल, जानें किनसे की मुलाकात
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-09-20 06:46 GMT
करनाल। विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज सुबह 5:30 बजे करनाल पहुंचकर अमित कुमार के परिवार से मुलाकात की। बता दें कि राहुल गांधी पिछले दिनों 3 दिवसीय दौरे पर अमेरिका गए थे। वहां राहुल गांधी ने अमित से मिले जो अमेरिका में में ट्रक चलाते हैं, वह एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। अमेरिका में अमित से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने उनसे वादा किया था कि वह भारत लौटकर उनके परिवार से मिलेंगे। जिसे राहुल गांधी ने निभाया।
इतनी सुबह राहुल गांधी के करनाल पहुंचते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। जल्दी-जल्दी में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया। राहुल गांधी ने अमित की मां बीरमती और पिता बीर सिंह के अलावा अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की।