शिक्षक के पूरे परिवार की हत्या पर राहुल गांधी ने अमेठी सासंद से की बात, कहा- पुलिस अगर न्याय नहीं दिलाई तो वह खुद वहां आएंगे

Update: 2024-10-04 07:08 GMT

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में कल रात एक हत्याकांड की वारदात सामने आई है। शिक्षक सुनील, उसकी पत्नी और दो बेटियों को आरोपी ने गोली मार कर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा से फोन पर बात की है। घटना की जानकारी ली। राहुल गांधी ने अमेठी सासंद से परिवार की हरसंभव मदद करने को और इस घटना पर न्याय की मांग की है। साथ ही कहा है कि अगर पुलिस न्याय नहीं दिला पाती है तो वे खुद वहां आएंगे।

वहीं अमेठी सांसद सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि शिवरतनगंज क्षेत्र में हुई घटना को लेकर मेरी राहुल गांधी से बात हुई है। उन्होंने मुझे इस घटना के बारे में देखने के लिए कहा है। मैं इस मामले को देख रहा हूं। मेरी मृतक के पिता से बात हुई है। हमने डीएम अमेठी से बात की है कि इस घटना की तह तक जाना है। घटना में जो लोग शामिल हैं, उनको सजा दिलानी है। पुलिस अपराधियों की खोजबीन में लगी है।

Tags:    

Similar News