राहुल गांधी ने कहा- नेता प्रतिपक्ष के तौर पर संभल जाना मेरा अधिकार है, पुलिस का मुझे रोकना अधिकारों और संविधान का उल्लंघन
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को संभल के दौरे पर जाने की तैयारी में हैं लेकिन कांग्रेस के पूरे काफिले को यूपी बॉर्डर पर पुलिस ने रोक रखा है।
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पुलिस की गाड़ी में ही हमसें से पांच लोगों को संभल ले चलिए। इसके बाद राहुल गांधी ने पुलिस से मांग की है कि मुझे अकेला संभल जाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने पुलिस से कहा कि मैं आपकी ही गाड़ी में संभल जाऊंगा।
इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मेरा अधिकार है कि मैं जाऊं लेकिन वे मुझे रोक रहे हैं। यह नेता प्रतिपक्ष के अधिकारों और संविधान के खिलाफ है। हम सिर्फ संभल जाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वहां क्या हुआ, हम लोगों से मिलना चाहते हैं। मेरा संवैधानिक अधिकार मुझे नहीं दिया जा रहा है। यह नया भारत है, यह संविधान को खत्म करने वाला भारत है। यह अंबेडकर के संविधान को खत्म करने वाला भारत है। हम लड़ते रहेंगे।
वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और यह उनका संवैधानिक अधिकार है। उन्हें संभल जाने की अनुमति दी जानी चाहिए थी। संभल में जो कुछ हुआ, वह गलत है। राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, उनके पास संवैधानिक अधिकार हैं और उन्हें इस तरह नहीं रोका जा सकता। उनका संवैधानिक अधिकार है कि उन्हें पीड़ितों से मिलने जाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वह यूपी पुलिस के साथ अकेले जाएंगे लेकिन पुलिस ऐसा करने को भी तैयार नहीं है। पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है। शायद उत्तर प्रदेश के हालात ऐसे हैं कि वे इतना भी नहीं संभाल सकते। फिर वह इतने अहंकार से क्यों कहते हैं कि उन्होंने कानून-व्यवस्था संभाल ली है।