राहुल गांधी ने संसद परिसर में हुई घटना को 'यह' कह कर बताया भाजपा का षडयंत्र

Update: 2024-12-19 12:12 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि संसद सत्र से कुछ दिन पहले अमेरिका में अडानी से संबंधित मामला सामने आया लेकिन भाजपा इस पर चर्चा रोकने की हर संभव कोशिश कर रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की मूल रणनीति यही है कि अडानी मामले पर चर्चा न हो, इसे पूरी तरह दबा दिया जाए। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया और हमने शुरू से कहा है कि भाजपा और आरएसएस की सोच संविधान विरोधी और अंबेडकर विरोधी है। वे अंबेडकर जी की यादों और उनके योगदान को मिटाना चाहते हैं। हमने गृह मंत्री से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की है।

उन्होंने संसद परिसर में गुरुवार को हुए घटनाक्रम पर कहा कि आज हम डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा से शांतिपूर्ण तरीके से संसद भवन जा रहे थे लेकिन भाजपा सांसदों ने हमें अंदर जाने से रोका। मुख्य मुद्दा यह है कि नरेंद्र मोदी के मित्र अडानी के खिलाफ अमेरिका में मामला दर्ज है। नरेंद्र मोदी देश के संसाधनों को अडानी के हाथों बेच रहे हैं। भाजपा इस पर चर्चा से बचने के लिए नए-नए मुद्दे खड़े कर रही है।

Tags:    

Similar News