अमित शाह के बयान पर राहुल गांधी का हमला, कहा- 'यह संविधान के खिलाफ है'
By : Nandani Shukla
Update: 2024-12-18 10:50 GMT
दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। जिससे राजनीति में हलचल मच गई है। अमित शाह के इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने इस पर तीखी आपत्तियां जताई हैं। विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री के बयान में नफरत और विभाजन को बढ़ावा देने की कोशिश की गई है।
इस बयान को लेकर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कहा-यह संविधान के खिलाफ हैं। वे पहले ही कह रहे थे कि संविधान को बदलेंगे। उनका पूरा का पूरा काम भीम राव अंबेडकर ने जो किया और जो संविधान है उसे खत्म करने का है। पूरा देश जानता है।