राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड पहुंचे, जनसभा को संबोधित करेंगे
By : Nandani Shukla
Update: 2024-11-30 08:48 GMT
वायनाड, केरल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी ने कहा-वायनाड के लोगों में दूसरों में विश्वास भरने की ताकत है। 5 साल पहले आपने मुझे अपना नया सांसद चुना था और अब मेरी बहन यहां की नई सांसद है। हम दोनों ने शपथ लेते समय एक ही बातें कही थी और जब मैं सोच रहा था कि वह इस मुकाम तक कैसे पहुंची जहां वह शपथ ले रही है तो मुझे एहसास हुआ कि यह वायनाड के लोगों की भावना है जिसने उसे यहां तक पहुंचाया है।