राहुल गांधी ने पीएम मोदी और शाह पर लगाया शेयर बाजार पर फर्जी भम्र फलाने का आरोप, कहा- ये घोटाला है, JPC जांच हो

Update: 2024-06-06 13:01 GMT

नई दिल्ली। रायबरेली व वायनाड से विजयी सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पहली बार हमने यह नोट किया कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री ने शेयर बाजार पर टिप्पणी दी। पीएम ने दो-चार बार कहा कि शेयर बाजार तेजी से बढ़ने जा रही है। उनके मैसेज को वित्त मंत्री और गृह मंत्री ने भी आगे बढ़ाया। अमित शाह कहते हैं 4 चार जून से पहले शेयर खरीदें। पीएम ने 28 मई को फिर से यह दोहराया। तो वहीं 3 जून को शेयर बाजार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया और 4 जून को शेयर बाजार नीचे चला गया।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में उछाल आया और फिर 4 जून को पूरी मार्केट क्रैश हो गई। चुनावी एग्‍ज‍िट पोल की वजह से शेयर बाजार में लोगों के 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए। उन्होने कहा कि शेयर बाजार पर भ्रम फैलाया गया। पूरे मामले की जेपीसी से जांच होनी चाह‍िए। एग्‍ज‍िट पोल करने वाली कंपन‍ियों पर कार्रवाई की जाए। भारत के शेयर बाजार का और स्‍टॉक मार्केट का यह सबसे बड़ा घोटाला है। पूरा मामला आपराध‍िक है। इसकी जांच की जाए और कार्रवाई भी की जाए।

Tags:    

Similar News