स्कूल में दो नर्सरी छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटना के खिलाफ बदलापुर स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन जारी, लोकल ट्रेन सेवा ठप
बदलापुर। महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में दो नर्सरी छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न की घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। प्रदर्शनकारियों ने आज मंगलवार को बदलापुर रेलवे स्टेशन पर रेल रोककर अपना विरोध जताया और बदलापुर स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि ठाणे में लोगों द्वारा रेल पटरियों को ब्लॉक करने के कारण सेंट्रल लाइन पर लोकल सेवाएं प्रभावित हुईं हैं।
बता दें कि ठाणे जिले के बदलापुर शहर में एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल में एक 24 वर्षीय सफाई कर्मचारी ने कथित तौर पर चार साल की दो नर्सरी छात्राओं का यौन शोषण किया। वहीं इस मामले में आरोपी सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारी की नियुक्ति 1 अगस्त को हुई थी।