प्रियंका चतुर्वेदी ने महायुति पर कसा तंज! बांटेंगे, कांटेंगे और मिलकर लूटेंगे, यह पूरा कार्यक्रम केंद्र से लेकर महाराष्ट्र सरकार तक चलेगा

Update: 2024-11-29 07:37 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद यह तय हो गया था कि महायुति में से ही कोई नेता राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा। मगर अभी तक सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। गुरुवार रात को गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में देवेन्द्र फडणवीस, कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार मौजूद रहें।

सीएम के नाम पर विपक्ष लगातार हमालवर है। इस बीच शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महायुति पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब यह लोग आपस में मिलकर ये निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि महाराष्ट्र का सीएम कौन होगा, तो बाकी के सारे निर्णय कैसे लेंगे।

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि एक हैं तो सेफ हैं, बंटेंगे तो कटेंगे' यह सब महाराष्ट्र चुनाव के लिए आपकी पूरी रणनीति जो थी ओछी थी। यह लोग चुनाव जीत गए लेकिन जैसे ही चुनाव जीते तो इस बयान में अंतर दिख गया हैं इनके लिए यह सारी चीजे सिर्फ राजनीतिक हथकंडा है। यह वो लोग हैं जो बांटेंगे, कांटेंगे और मिलकर लूटेंगे का पूरा कार्यक्रम केंद्र से लेकर महाराष्ट्र सरकार तक लागू रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैं मानती हूं इस चुनाव में जनादेश का अनादर हो रहा है। आपको जनादेश मिला और जनता ने आप पर विश्वास जताते हुए आपको वोट दिया। जनादेश आपको मिल चुका है तो आप जो इतनी देरी कर रहे हैं क्या ये उसका अनादर नहीं है, जो आपने वादा किया है तो वादा कब निभाएंगे। इससे साफ दिखता है ये लोग सिर्फ सत्ता के लिए आए हैं न कि जनता के लिए।

Tags:    

Similar News