प्रधानमंत्री ने कहा - पिछड़ी जनजातियों को पिछली सरकारों ने नहीं पूछा लेकिन मोदी उन्हें पूजता है! नीतीश बोले अब कहीं नहीं जाएंगे
जमुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिन पिछड़ी जनजातियों को पिछली सरकारों ने नहीं पूछा उन्हें अब मोदी पूजता है। उन्होंने कांग्रेस पर जमकर तंज कसा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के जमुई में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद किया और भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों और संघर्ष को याद किया। प्रधानमंत्री की इस यात्रा का उद्देश्य न केवल भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाना था बल्कि जनजातीय समाज के योगदान को भी सम्मानित करना और उनके विकास के लिए नई योजनाओं की घोषणा करना था।
पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासियों इलाके में आयुष्मान आरोग्यम मंदिर बनाए जा रहे हैं। प्रकृति प्रेमी आदिवासी समाज की बातें पूरी दुनिया में बताने की कोशिश करता हूं। आदिवासी समाज प्रकृति, सूर्य और वायु को पूजने वाला समाज है। देश के आदिवासी बाहुल्य जिलों में बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन बनाए जाएंगे। इसमें हजारों पेड़ लगाए जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने मातृभाषा में परीक्षा के विकल्प दिए। इन फैसलों ने आदिवासी बच्चों के सपनों को पंख दिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने आदिवासी विरासत को सहेजने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। अनेक आदिवासियों को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया। पीएम मोदी ने कहा कि यह देश आदिवासी भाइयों के बलिदान को कभी नहीं भूल सकता है। एनडीए का सौभाग्य है कि द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का काम किया।
पीएम ने 6,640 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन में दूसरी बार बिहार आए। जमुई के बल्लोपुर में शुक्रवार को वो भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम ने बिरसा मुंडा के नाम पर 150 रुपए का सिक्का और 5 रुपए का स्मारक डाक टिकट जारी किया है। पीएम ने ये स्मारक सिक्का और डाक टिकट बिरसा मुंडा के वंशज को भेंट भी किया। इस दौरान पीएम ने 6,640 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा दो जनजातीय फ्रीडम फाइटर म्यूजियम और दो जनजातीय रिसर्च सेंटर का उद्घाटन भी किया।
नीतीश कुमार ने कहा हमलोग अब एनडीए में ही रहेंगे
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं फिर से कहता हूं कि हमलोग अब एनडीए में ही रहेंगे। बीच में कुछ कुछ लोग गलत कर दिया था। हमलोग शुरू से ही श्रद्धेय अटल जी के साथ रहे। 1995 से हमलोग साथ रहे हैं। हमलोग इधर-उधर नहीं जाएंगे। पूरे तौर पर पीएम मोदी के साथ रहेंगे।