प्रयागराज: सीएम योगी ने माफिया अतीक से मुक्त कराई जमीन पर बने मकानों का किया उद्घाटन, लाभार्थियों को सौंपी चाबियां
मुख्यमंत्री योगी ने लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने पीएम आवास का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने वहां निरीक्षण किया। शुक्रवार को तय समय से थोड़ी देर से पहुंचे सीएम ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया.;
By : Shivam Saini
Update: 2023-06-30 07:09 GMT
मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज जिले के लूकरगंज में अतीक अहमद के कब्जे से खाली करायी गयी जमीन पर बनाये गये पीएम आवास का उद्घाटन किया. शुक्रवार को तय समय से थोड़ी देर से पहुंचे सीएम ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर उद्घाटन किया. इसके बाद कार्यक्रम स्थल लीडर रोड पर लाभार्थियों को औपचारिक रूप से चाबियां सौंप दी गईं। सुबह से हो रही बारिश के कारण कार्यक्रम में काफी अव्यवस्था रही. सीएम के आगमन के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. लूकरगंज आवास से लेकर लीडर रोड तक का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.