प्रशांत किशोर ने लॉन्च की पार्टी, पार्टी बनाते ही बिहार में शराबबंदी को हटाने का किया ऐलान
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-10-02 15:14 GMT
पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पटना के वेटनरी ग्राउंड में औपचारिक रूप से अपनी सियासी पार्टी को लॉन्च कर दिया है। प्रशांत किशोर ने पार्टी का नाम'जन सुराज पार्टी'रखा है। पार्टी बनाते ही प्रशांत किशोर ने ऐलान कर दिया कि अगर उनकी सरकार बनी तो शराबबंदी को हटा देंगे। वहीं साथ ही प्रशांत किशोर ने यह भी साफ दिया हैं कि बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
पार्टी को लॉन्च करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज अभियान 2-3 सालों से चल रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि हम पार्टी कब बनाएंगे। हम सभी को भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए, आज चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर जन सुराज को जन सुराज पार्टी के रूप में स्वीकार कर लिया है।