अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लगे पोस्टर, भाजपा सांसद रवि किशन बोले- सरकार में आने के लिए उन्हें 27 साल और करना होगा इंतजार

Update: 2024-10-23 10:57 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सपा सांसद अखिलेश यादव का आज बुधवार को जन्मदिन है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए। पोस्टर में लिखा है, "24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताइस का सत्ताधीश।" इसके बाद इस पोस्टर की चर्चा काफी तेजी से हो रही हैं‌ और राजनीति गरमा गई है।

भाजपा सांसद रवि किशन ने उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि उनको (अखिलेश यादव ) जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं उन्हें पोस्टर लगाना है लगाएं लोकतंत्र में सभी को अधिकार है। उपचुनाव हम लोग जीत रहे हैं 27 में फिर से डबल इंजन की सरकार आ रही है। उन्हें अभी और 27 साल लगेंगे सरकार में आने के लिए। उन्हें और 27 साल इंतजार करना होगा।

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा जबकि 23 नवंबर को परिणाम आएगा। इन नौ सीटों में करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) शामिल हैं।

Tags:    

Similar News