दिल्ली-एनसीआर में आज आंधी और बारिश की संभावना, 23 जून से फिर प्रचंड गर्मी का कहर
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बादल छाए रहने की,आंधी व हल्की बारिश की संभावना जताई है। 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। दिल्ली-एनसीआर में कल रात करीब 10 बजे से मौसम अचानक बदल गया और तेज आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है।
कल आई आंधी से लोगो को इस प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत मिली। आज दिल्ली-एनसीआर में गर्म हवा नहीं चल रही है और आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने कई इलाकों में आज बारिश और आंधी आने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के जानकारी के मुताबिक उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, एनसीआर, सोनीपत, रोहतक, हरियाणा, बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ के कुछ स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में आज हल्की बारिश हो सकती है और हवा चलने की संभवना है।
अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री रहने का अनुमान है। फिर 23 जून से तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरु होगी और लू की स्थिति फिर बनेगी। इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 23 से 25 जून तक तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 34 डिग्री रहने का अनुमान है।