दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बनी है सिरदर्द, CREA की रिपोर्ट में खुलासा
दिल्ली । दिल्ली में लगातार प्रदूषण की समस्या बनी हुई है, जिसके कारण हवा और पानी काफी दूषित हो चुके हैं। इस स्थिति के चलते दिल्लीवासियों को काफी परेशानी हो रही है। आपको बता दें कि अक्टूबर महीने में भी प्रदूषण की समस्या बनी रही। इसी के साथ सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर (CREA) ने 10 शहरों की लिस्ट जारी की है, जो सबसे ज्यादा प्रदूषित रहे।
CREA के अनुसार, अक्टूबर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा, जहां का औसत PM2.5 सांद्रता 111 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर थी। वहीं, दिल्ली के बाद गाज़ियाबाद और मुज़फ़्फरनगर रहे। विश्लेषण के अनुसार, गाज़ियाबाद, मुज़फ़्फरनगर, हापुड़, नोएडा, चरखी, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव और बहादुरगढ़ सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर हैं।
वहीं, CREA ने यह भी कहा है कि दिल्ली को छोड़कर चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे अन्य महानगर PM2.5 के मानकों को राष्ट्रीय मानक से नीचे बनाए रखने में सफल रहे हैं।