राजनीतिक दल भड़काऊ बयान से बचें! इससे देश और बंगाल में शांति भंग हो सकती है-ममता बनर्जी

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-08-05 12:53 GMT


नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राजनीतिक दल भड़काऊ बयान से बचें क्योंकि इससे बंगाल और देश की शांति भंग हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील मुद्दा है। इस पर कोई भी फैसला केंद्र सरकार लेगी। उन्होंने कहा कि कुछ भाजपा नेता ने इस पर बयान दिया है जो उचित नहीं है।

वहीं पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बयान दिया है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश से एक करोड़ हिंदू यहां आ रहे हैं। बता दें कि बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल का सीमा सटा हुआ है इसलिए बॉर्डर का इलाका संवेदनशील बन गया है। इसे देखते हुए बीएसएफ ने बॉर्डर पर जवानों की संख्या बढ़ा दी है। बीएसएफ ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। बीएसएफ के डीजी दलजीत चौधरी खुद बंगाल में कैंप कर रहे हैं। यह ख्याल रखा जा रहा है कि बांग्लादेश के बवाल से चलते भारत में अशांति फैलाने के साजिश न रची जा सके।

Tags:    

Similar News