बदलापुर में बच्चियों से दुष्कर्म मामले में रेलवे स्टेशन पर कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने की लाठीचार्ज

Update: 2024-08-20 13:04 GMT

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूली छात्राओं से दुष्कर्म मामले को लेकर बदलापुर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने विरोध में पूरे ट्रैक को घेर लिया था और रेलवे ट्रैक को रोक रखा है। दिन भर प्रदर्शन करने के बाद रेल ट्रैक को खाली कराने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारी भीड़ पर लाठीचार्ज किया है। सभी प्रदर्शनकारी अब वहां से भाग चुके हैं। पुलिस ने रेलवे ट्रैक को खाली करवा दिया है।

बता दें कि ठाणे के बदलापुर स्थित एक स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ सफाई कर्मचारी ने दुष्कर्म की थी। इस घटना से गुस्साए लोग स्कूल के सामने आज प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन देखते ही देखते बढ़ गया और यह पूरे शहर में फैल गया था। आक्रोशित लोगों की भीड़ बैनर-पोस्टर लेकर निकल आई। इसके बाद लोगों ने रेलवे स्टेशन का घेराव शुरू कर दिया था।  

Tags:    

Similar News