शिमला में मस्जिद विवाद पर दोबारा लाठीचार्ज कर पुलिस ने हालात पर पाया काबू, सीएम सुक्खू ने डीजीपी को किया तलब

Update: 2024-09-11 10:47 GMT

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद में प्रवेश किए उग्र प्रदर्शनकारियों के ऊपर दोबारा लाठीचार्ज की गई। वाटर कैनन से प्रदर्शनकारियों को हटाने का पुलिस का प्रयास जारी है। वहां पर तनाव की हालात को देखते हुए हिमाचल के सभी पुलिस अधीक्षक को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डीजीपी को तलब किया है। सीएम सुक्खू ने मौके पर खुद आईजी व डीआईजी को रहने के लिए कहा है। वहीं मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।

फिलहाल दोपहर में तीन बजे के बाद प्रदर्शनकारियों को मौके से हटा दिया गया है। पुलिस ने हालात को काबू कर लिया है और अब संजौली के बाजार भी खुलने लगे हैं। मस्जिद के सामने से गुजरने वाले रास्ते को भी खोला गया है। चौक पर भी बैरिकेडिंग की गई है। प्रदर्शनकारियों और पुलिस प्रशासन से झड़प में एक पुलिस कर्मी को चोट लगी है।

तनाव की स्थिति को देखते हुए शिमला जिला प्रशासन ने शहर के सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी किया है। स्कूलों से कहा गया है कि अभिभावकों के स्कूल पहुंचने के बाद ही बच्चों को छोड़ जाए।

Tags:    

Similar News