पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी! कहा- प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं हमें आपसी भाईचारे, सहिष्णुता और मानवता की प्रेरणा देती हैं
नई दिल्ली। क्रिसमस के पावन पर्व पर देशभर में हर्षोल्लास का माहौल है। आज दुनिया भर में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं का स्मरण कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं हमें आपसी भाईचारे, सहिष्णुता और मानवता की प्रेरणा देती हैं। क्रिसमस का पर्व न केवल आध्यात्मिक प्रेरणा का स्रोत है बल्कि यह मानवता के लिए प्रेम और सेवा के आदर्शों को भी जीवंत करता है।
बता दें, क्रिसमस त्यौहार प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह त्यौहार प्रेम, करुणा और शांति का संदेश देने का प्रतीक है। आज के दिन घर-घर में क्रिसमस ट्री सजाए जाते है। चर्च में विशेष प्रार्थना होती है।