ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाई जाएगी
नई दिल्ली। अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर चादर चढ़ाई। यह चादर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जनवरी को केंद्रीय मंत्री रिजिजू को सौंपी थी।
चादर को 13वीं सदी के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के अवसर पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा। उम्मीद है कि किरेन रिजिजू 4 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से यह चादर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाएंगे। बता दें कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स भारत के सूफी और इस्लामी सांस्कृतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अवसर माना जाता है।
निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं अजमेर शरीफ दरगाह के लिए वह चादर लेकर आया हूं जो पीएम मोदी ने मुझे सौंपी है। हम सभी ने प्रार्थना की और आशीर्वाद मांगा। हम पीएम मोदी के भाईचारे और देश में शांति के संदेश के साथ वहां जा रहे हैं। कल सुबह 11 बजे हम अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाएंगे।