ध्यान मुद्रा में बैठे पीएम मोदी! 45 घंटे तक मौन रहेंगे, सिर्फ तरल आहार लेंगे

Update: 2024-05-30 16:28 GMT

कन्याकुमारी। पीएम मोदी आज शाम को तमिलनाडु पहुंचे। यहां उन्होंने भगवती अम्मन मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद वह विवेकानंद मेमोरियल पहुंचें। जिसके बाद उनका ध्यान शुरू हो गया है। जहां वह 45 घंटे का ध्यान लगाएंगे। शाम 6 बजकर 45 मिनट पर ध्यान अवस्था में बैठे। इन 45 घंटों तक मौन रहेंगे सिर्फ तरल आहार लेंगे। उनका आहार केवल नारियल पानी, अंगूर का रस होगा।

बता दें कि जब गुरुवार को पीएम मोदी तमिलनाडु पहुंचे तो उन्होंने पहले यहीं के पास स्थित भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की। यहीं से वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचें और अब वह यहां लगभग दो दिनों तक के लिए ध्यान में बैठ गए हैं। 1 जून को अपने प्रस्थान से पहले पीएम मोदी यहां संत तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दौरा भी कर सकते हैं। स्मारक और मूर्ति दोनों छोटे-छोटे टापुओं पर बनाए गए हैं, जो समुद्र में अलग-अलग और टीले जैसी चट्टानी संरचनाएं हैं।

Tags:    

Similar News