असम में पीएम मोदी बोले- पूरे देश में चल रही है मोदी की गारंटी, 4 जून-400 पार
नलबाड़ी, असम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब असम में कहा - 4 जून, 400 पार! तो पूरा पंडाल देर तक तालियों से गूंजता रहा। बुधवार को असम के नलबाड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि 4 जून को नतीजा क्या होने जा रहा है, ये साफ दिखाई दे रहा है। इसलिए लोग कहते हैं - 4 जून, 400 पार! फिर एक बार मोदी सरकार।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा वो पार्टी है, जो सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलती है। एनडीए सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता, उनका लाभ हर किसी को मिलता है। अब एनडीए ने ठाना है कि देश के हर नागरिक तक पहुंचकर, जिस सुविधा का वो पात्र है, वो सुविधा उसे दी जाएगी।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है। नार्थ ईस्ट तो खुद ही मोदी की गारंटी का गवाह है। जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, उस नार्थ ईस्ट को भाजपा ने सम्भावनाओं का स्रोत बना दिया है।