पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, किसानों के खातों में भेजे गए 20 हजार करोड़

Update: 2024-10-05 08:58 GMT

वाशिम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के वाशिम में पहुंचे हुए हैं। वहां पर पीएम मोदी ने कृषि और पशुपालन क्षेत्र से संबंधित लगभग 23,300 करोड़ रुपये की कई पहलों का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने लगभग 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये की 'पीएम-किसान सम्मान निधि' की 18वीं किस्त भी जारी की।

पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना ताना है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में हजारों करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है। इस ड्रग रैकेट का मुख्य आरोपी एक कांग्रेस नेता है। कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की ओर धकेलना चाहती है और उस पैसे का इस्तेमाल चुनाव लड़ने और जीतने के लिए करना चाहती है।

बता दें दिल्ली पुलिस ने ड्रग्स 2,000 करोड़ रुपये मूल्य की 500 किलोग्राम से अधिक कोकीन दिल्ली में जब्त की है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें मास्टरमाइंड तुषार गोयल उर्फ का कनेक्शन कांग्रेस से बताया गया। तुषार 2022 में कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश RTI सेल के चेयरमैन रह चुके हैं। उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी इस बात का उल्लेख है, जिससे उनके राजनीतिक संबंधों की पुष्टि होती है।

Tags:    

Similar News