पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को 'देहाती औरत' कहने पर नवाज शरीफ को पीएम मोदी ने लगाई थी फटकार
नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके जीवन से जुड़ी कई घटनाओं को याद किया जा रहा है। इन्हीं में से एक घटना 2013 की है, जब पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने डॉ. मनमोहन सिंह को "देहाती औरत" कहकर अपमानित किया था। उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और नवाज शरीफ को करारा जवाब दिया था।
दरअसल, 2013 में पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ ने यूएन में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि हिंदुस्तान के पीएम देहाती औरत जैसे हैं, जो उनकी शिकायत बराक ओबामा से करते हैं। जिसके बाद पीएम मोदी नवाज शरीफ को लताड़ा था।
नरेंद्र मोदी जब उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर थे तब उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि हिंदुस्तान में हम अपने प्रधानमंत्री से लड़ेंगे, उनकी नीतियों से असहमति रखेंगे लेकिन वह हमारे प्रधानमंत्री हैं। वह 125 करोड़ भारतीयों के प्रधानमंत्री हैं। नवाज शरीफ, तुम्हारी औकात क्या है कि तुम मेरे देश के प्रधानमंत्री को 'देहाती औरत' कहने की हिम्मत करते हो।
मोदी ने आगे कहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ कहते है कि मनमोहन सिंह अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलकर नवाज शरीफ की शिकायत करते है। वह हमारे देश के प्रधानमंत्री का अपमान नहीं कर सकते है। पीएम मोदी ने भारतीय पत्रकारों की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे, जो नवाज शरीफ के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पाए थे।
मोदी ने कहा था कि जो भारतीय पत्रकार नवाज शरीफ की मिठाई खा रहे थे, उनसे अपेक्षा थी कि वे उनकी मिठाई को ठुकरा देते और देश के प्रधानमंत्री का अपमान करने पर विरोध जताते।
यह घटना भारतीय राजनीति में उस समय चर्चा का केंद्र बन गई थी। डॉ. मनमोहन सिंह की शांति और गरिमा से भरी छवि को देखते हुए, नरेंद्र मोदी ने यह साफ कर दिया था कि भारत के प्रधानमंत्री का अपमान कोई भी भारतीय वह चाहे किसी भी पार्टी का क्यों ना हो, वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।