पीएम मोदी ने टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-09-15 05:43 GMT
रांची। प्रधानमंत्री मोदी ने आज यानी रविवार को टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वर्चुअल माध्यम से टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मौसम खराब होने की वजह से रांची से जमशेदपुर की उड़ान नहीं भड़ी जा सकी जिसके चलते उन्होंने रांची से ही ट्रेनों को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाई।
इन नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के बाद इनकी संख्या 54 से बढ़कर अब 60 हो गई है। इस तरह वंदे भारत ट्रेनें रोज 120 फेरों के जरिए 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 280 से अधिक जिलों को कवर करेंगी। नई ट्रेनें जिन छह नए मार्गों को कवर करेंगी, वे टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा हैं।