मेहसाणा में दीवार गिरने से हुई दुर्घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख! कैथल में हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख रुपए मुआवजा

Update: 2024-10-12 12:19 GMT

नई दिल्ली। गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से हुई दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने में जुटा हुआ है।

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के कैथल में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

बता दें गुजरात के मेहसाणा जिले में शनिवार को एक कंस्ट्रक्शन साइट पर टैंक खोद रहे मजदूरों पर मिट्टी गिर गई। हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई। दूसरी तरफ कैथल के गांव मुंदडी नहर में एक ऑल्टो कार डूबने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई।

Tags:    

Similar News