पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के गोंदिया में बस हादसे में लोगों की मौत पर मुआवजे की घोषणा की
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-11-29 11:59 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के गोंदिया में बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने लोगों की मौत को लेकर दुख जताया है और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता करेंगे।
दरअसल, शुक्रवार को महाराष्ट्र के गोंदिया में एक एमएसआरटीसी की बस पलट गई। इसमें कम से कम नौ यात्रियों की मौत हो गई और अन्य 25 घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बस 36 यात्रियों को लेकर भंडारा से गोंदिया जिले की ओर जा रही थी लेकिन एक अन्य वाहन से आगे निकलने की कोशिश में सदाकरजुनी तालुका के दाव्वा गांव में बस पलट गई।