पेरिस पैरालंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की वतन वापसी, दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े के साथ हुआ भव्य स्वागत

Update: 2024-09-07 05:58 GMT

नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक में भाग लेने वाले भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों को माला पहनाकर ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। अब तक भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में 27 पदक जीते हैं, जिसमें 6 स्वर्ण, 9 रजत और 12 कांस्य पदक शामिल हैं।

भारतीय पैराएथलीट अवनि लेखरा ने कहा कि वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। काफी अच्छा सफर था और इस बार काफी अच्छे मेडल आए हैं। आगे का सफर भी अच्छा ही रहेगा। वह पेरिस पैरालंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।

तीरंदाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पैरा तीरंदाज राकेश कुमार ने कहा कि बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। हमारा ओलंपिक का सफर काफी अच्छा रहा। हमने बहुत ज्यादा मेहनत की थी जिसका नतीजा है कि हमारे गले में ये मेडल है।

तो वहीं पेरिस पैरालंपिक 2024 में रजत पदक विजेता भारतीय पैरालम्पिक एथलीट प्रणव सूरमा ने कहा कि बेहद खुशी मिल रही है कि मुझे इतना मान-सम्मान मिल रहा है। बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने आज देश के लिए मेडल जीता।

Tags:    

Similar News