संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू, 20 दिसंबर तक चलेगा सत्र, हंगामेदार रहने के आसार!

Update: 2024-11-05 11:22 GMT

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी है। सत्र की शुरुआत लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी। लगभग तीन हफ्ते के सत्र के दौरान भारत और चीन के बीच सीमा पर हुए गश्ती समझौते पर विदेश मंत्री सदन के पटल पर बयान भी दे सकते हैं।

बताया जा रहा है कि'एक देश एक चुनाव' और वक्फ कानून में संशोधन के लिए पेश विधेयक पर चर्चा के आसार हैं। विपक्ष के आक्रामक तेवरों को देखते हुए आगामी शीतकालीन सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं। गौरतलब है कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। अब शीतकालीन सत्र में विधेयक पारित कराने पर जोर दिया जाएगा। संसदीय परिपाटी के मुताबिक संसद सत्र के पहले सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाई जा सके, यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार और लोकसभा स्पीकर सर्वदलीय बैठक भी कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News