ओवैसी ने शपथ के दौरान जय फिलिस्तीन कहा, पूछने पर बोले संविधान में ऐसी कोई मनाही नहीं है, सियासत शुरू

Update: 2024-06-25 11:20 GMT

नई दिल्ली। AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में आज शपथ ली। इस दौरान ओवैसी ने 'जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन कहा। बता दें कि ओवैसी ने 5वीं बार लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।

ओवैसी द्वारा जय फिलिस्तीन कहने के बाद सियासत शुरू हो गई है। इस पर खुद ओवैसी की बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अन्य सदस्य भी अलग-अलग बातें कह रहे हैं। मैंने कहा 'जय भीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन'। यह कैसे गलत है? मुझे संविधान का प्रावधान बताइए? आपको भी दूसरों ने क्या कहा, यह सुनना चाहिए। मैंने वही कहा जो मुझे कहना था। महात्मा गांधी ने फिलिस्तीन के बारे में क्या कहा था, पढ़िए।

तो वहीं केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में जय फिलिस्तीन का जो नारा दिया है वह बिल्कुल गलत है। यह सदन के नियम के खिलाफ है। ये भारत में रहकर भारत माता को जय नहीं बोलते। लोगों को समझना चाहिए कि ये देश में रहकर असंवैधानिक कार्य करते हैं।

Tags:    

Similar News