ओवैसी ने संभल हिंसा पर योगी सरकार पर लगाया आरोप! कहा- तीन लोगों के ऊपर जानबूझकर कर चलाई गोली, जानें क्या की मांग?
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद हिंसा को लेकर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है तो दूसरी ओर विपक्षी राजनीतिक दल योगी सरकार और पुलिस की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो तीन मुस्लिमों की मौत हुई है वह फायरिंग नहीं यह जानबूझकर उनकी हत्या की गई है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संभल में मस्जिद 50-100 साल पुरानी नहीं है, यह 250-300 साल से भी ज्यादा पुरानी है। फिर भी कोर्ट ने मस्जिद के लोगों की बात सुने बिना ही एकपक्षीय आदेश पारित कर दिया। जो गलत है, उसके बाद जब दूसरा सर्वेक्षण किया गया तो उसकी कोई जानकारी भी नहीं दी गई। इस समय जिस सर्वेक्षण का वीडियो का जो लोग दावा कर रहे हैं कि सार्वजनिक डोमेन में है। मगर उसमें सर्वेक्षण के लिए आए लोगों द्वारा भड़काऊ नारे लगाए गए थे। उसके बाद हिंसा हुई है। हिंसा में तीन मुसलमानों को गोली मार दी गई। हम इसकी निंदा करते हैं। यह गोलीबारी नहीं बल्कि हत्या है। इसमें शामिल अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए और एक मौजूदा उच्च न्यायालय को जांच करनी चाहिए कि यह पूरी तरह से गलत है, वहां अत्याचार हो रहे हैं।