यूजी री-एग्जाम में कुल 1563 में से 813 उम्मीदवार ही हुए शामिल

Update: 2024-06-23 16:05 GMT

नई दिल्ली। नीट यूजी आज फिर से मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। रविवार को हुए नीट यूजी के री-एग्जाम में कुल 1563 में से 813 उम्मीदवार ही शामिल हुए। इसकी जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दी है।

एनटीए ने कहा कि आज 1563 अभ्यर्थियों में से केवल 52 प्रतिशत ने ही दोबारा परीक्षा दी। कुल उपस्थिति 813 की रही। दो जजर केंद्रों पर उपस्थिति 58.09 प्रतिशत रही। वहीं 494 में से 287 ने दोबारा परीक्षा दी। एनटीए के अनुसार परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बीच पूरे देश में 63 अभ्यर्थियों को दुर्व्यवहार के कारण परीक्षा से बाहर कर दिया गया है। अब बिहार के 17 अभ्यर्थियों को नीट परीक्षा के दौरान दुर्व्यवहार के कारण परीक्षा से वंचित किया गया है। गोधरा के केंद्रों से 30 अभ्यर्थियों को परीक्षा से वंचित किया गया है।

बता दें कि नीट-यूजी में पेपर लीक समेत अनियमितताओं के आरोपों के बाद परीक्षा के दोबारा आयोजन की घोषणा की गई थी। एनटीए ने रविवार को दावा किया कि उसकी वेबसाइट और उसके सभी वेब पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Tags:    

Similar News