कालिंदी कुंज में बांग्लादेशी घुसपैठियों की जांच पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा- इनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो

Update: 2024-12-24 07:11 GMT

नई दिल्ली। बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के मुद्दे पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि मेरा मानना है कि इन लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए और इन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। ये हमारे देश के लोगों के अधिकारों को छीनने का काम कर रहे हैं। इनकी जड़ों की जांच होनी चाहिए।

मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल अवैध घुसपैठियों के मतदान को रोकने के लिए चुनाव आयोग गए हैं। हमें पूरा विश्वास है कि इस गिरोह के तार अरविंद केजरीवाल और उनके विधायकों से जुड़े होंगे।

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज इलाके में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया। हालांकि, इलाके के एक निवासी ने बताया कि यहां 5-6 बार चेकिंग हो चुकी है। वे निवास की बुनियादी जानकारी और सरकारी पहचान पत्र के बारे में पूछते हैं। यहां कोई बांग्लादेशी नहीं रहता।  

Tags:    

Similar News