जम्मू-कश्मीर में आज उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

Update: 2024-10-16 05:30 GMT

जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पहली सरकार का आज शपथ ग्रहण है। उमर अब्दुल्ला आज बुधवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उमर अब्दुल्ला समेत कुल 10 मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। उमर अब्दुल्ला 11.30 बजे शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सीएम पद की शपथ लेंगे। यह शपथ राज्यपाल मनोज सिन्हा शपथ दिलाएंगे।

इस शपथ ग्रहण में कई दिग्गज नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इस शपथ ग्रहण में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, सपा चीफ अखिलेश यादव (पहुंचे), लालू प्रसाद यादव (RJD), एमके स्टालिन (DMK), हेमंत सोरेन (JMM), महबूबा मुफ्ती (PDP), भगवंत मान (CM, पंजाब), माकपा नेता प्रकाश करात और भाकपा नेता डी राजा सहित लगभग 50 नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है, जो अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है। मगर मैंने हमेशा यह कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश के रूप में हमारा दर्जा अस्थायी है। भारत सरकार से हमें यह वादा मिला है कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव कराए गए थे। जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुए थे जबकि 8 अक्टूबर को नतीजे आए थे।

Tags:    

Similar News