एनटीए ने 26 अगस्त को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की स्थगित, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा

Update: 2024-08-14 07:20 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 26 अगस्त को होने वाली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट 2024) को स्थगित कर दिया गया है। इसका कारण श्री कृष्ण जन्माष्टमी का होना बताया गया है। 26 को होने वाली परीक्षा अब 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

परीक्षण एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा सिटी स्लिप भी अपलोड कर दी है।

यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इस साल लगभग 9 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं। यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर 19 अगस्त तक जारी होने की उम्मीद है। यूजीसी नेट हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करानी होगी।

Tags:    

Similar News