मेधावी छात्रों की पढ़ाई में अब कोई अड़चन नहीं! केंद्र सरकार ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को दी मंजूरी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी है। इस योजना का मकसद है कि मेधावी छात्रों की पढ़ाई में अड़चन न आए। इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज बुधवार को कैबिनेट ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी। यह योजना युवाओं और मध्यम वर्ग को सशक्त बनाती है। यह योजना सुनिश्चित करेगी कि कोई भी मेधावी छात्र आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। इस योजना के तहत बहुत ही सरल और पारदर्शी तरीके से बहुत ही सुविधाजनक तरीके से अच्छी ब्याज सब्सिडी के साथ 10 लाख रुपये तक का जमानत मुक्त और गारंटर मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा यदि परिवार की आय 8 लाख रुपये से कम है।
वैष्णव ने आगे बताया कि ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये है। इन परिवारों के छात्रों की पढ़ाई के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के ऋण पर 3% ब्याज अनुदान मिलेगा। 7.5 लाख रुपये तक के ऋण पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी। उन्होंने कहा कि मिशन मोड तंत्र शिक्षा के विस्तार को सुगम बनाएगा।