अब इंडिगो एयरलाइंस को मिली बम की धमकी, एक हफ्ते में 70 उड़ानों को मिली बम की धमकी

Update: 2024-10-19 09:23 GMT

नई दिल्ली। इस समय विमान कंपनियों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को एक बार फिर से 10 अलग-अलग फ्लाइट्स में बम रखने की धमकी मिली है जिसके बाद एविएशन सेक्टर में हडकंप मच गया। इनमें पांच फ्लाइट इंडिगो और पांच फ्लाइट अकासा एयरलाइंस की हैं।

इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान जारी करके बताया कि हैदराबाद से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 108 को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला। इसके बाद उड़ान को लैंडिंग करा दिया गया। विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार दिया गया।

बता दें कि सोमवार से अब तक भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित लगभग 70 उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली थीं। हालांकि बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं। इस वजह से उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा व उनके समय बदलना पड़ा।

Tags:    

Similar News