राहुल गांधी के ऊपर अब भाजपा महिला सांसद ने अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप

Update: 2024-12-19 11:04 GMT

नई दिल्ली। संसद में बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़े बयान को लेकर मचे हंगामे ने गुरुवार को और तीखा मोड़ ले लिया। अमित शाह के बयान के विरोध में विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन के दौरान भाजपा और विपक्षी सांसदों के बीच धक्का-मुक्की की घटना हो गई। भाजपा के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत इस घटना में घायल हो गए और उनका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भाजपा सांसदों ने आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जानबूझकर उन्हें धक्का दिया, जिससे वे चोटिल हो गए। वहीं, नगालैंड से भाजपा सांसद फान्गनॉन कोन्याक ने भी राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे मकर द्वार के पास प्रदर्शन कर रही थीं, तो राहुल गांधी उनके काफी करीब आ गए और चिल्लाने लगे।

फान्गनॉन कोन्याक ने इस घटना के बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर शिकायत की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और मेरे मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

Tags:    

Similar News