केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं! जमानत याचिका पर सुनवाई 7 अगस्त तक टली

Update: 2024-07-15 12:20 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ ईडी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। केजरीवाल की ओर से समय मांगे जाने के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई दो सप्ताह के लिए टाल दी। यानी इस मामले में अब अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी। तब तक केजरीवाल तिहाड़ जेल में ही रहेंगे।

बता दें कि पिछले महीने ट्रायल कोर्ट में जज न्याय बिंदु की अवकाशकालीन बेंच ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ईडी उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं दे सकी। हालांकि अगले दिन ईडी ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी जिस पर तुरंत रोक लगा दी गई।

Tags:    

Similar News