स्वाति मालीवाल हमला मामला में बिभव कुमार को कोर्ट से राहत नहीं, न्यायिक हिरासत 13 सितंबर तक बढ़ी

Update: 2024-08-24 08:55 GMT

नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल हमला मामला में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। तीस हजारी कोर्ट ने शनिवार को बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। कोर्ट ने बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 13 सितंबर तक बढ़ा दी है। साथ ही कोर्ट ने आरोपी द्वारा दायर आवेदन पर भी जवाब मांगा है जिसमें आरोप पत्र और दस्तावेजों के पृष्ठांकन के निर्देश देने की मांग की गई है ताकि वह अपर्याप्त और अस्पष्ट दस्तावेजों की सही पहचान कर सके।

बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि यह घटना तब हुई जब वह अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके आवास पर गई थीं। उन्होंने बताया कि उस समय बिभव उनके साथ गलत तरीके से पेश हुए और उनके साथ मारपीट भी की। इस मामले में उन्हें 18 मई को गिरफ्तार किया गया है। वह तब से न्यायिक हिरासत में हैं।

Tags:    

Similar News