बिना बताए घर से नहीं निकलेगा सलमान खान का कोई भी रिश्तेदार, अरबाज, सोहैल और अर्पिता का परिवार भी प्रोटेक्शन यूनिट की निगरानी में

Update: 2024-10-23 07:08 GMT

मुंबई। मुंबई में कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अंडरवर्ल्ड के फिर से सक्रिय होने की चर्चा होने लगी है। इसके चलते पुलिस ने एक विशेष यूनिट बनाई है। प्रोटेक्शन ब्रांच नामक मुंबई पुलिस की इस यूनिट में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत 150 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को जुटा है। इस प्रोटेक्शन यूनिट की निगरानी में अब सलमान खान के परिवार का हर सदस्य यूनिट को बिना बताए घर से बाहर कदम नहीं रखेगा।

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी मुंबई पुलिस से मुलाकात की और अपने परिवार के भी निशाने पर होने की आशंका जताई है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने आनन-फानन में ये नई प्रोटेक्शन यूनिट खड़ी की है और इसके दायरे में जीशान और सलमान दोनों के पूरे परिवारों को रखा गया है। बता दें कि सलमान खान और सलीम खान को महाराष्ट्र पुलिस की सुरक्षा पहले से मिली हुई है। अब इसके दायरे में अरबाज, सोहैल और अर्पिता के परिवार भी आ गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने सलमान खान के परिवार के सभी लोगों के अलावा शहर में रह रहे उनके रिश्तेदारों से भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है। 

Tags:    

Similar News