कानपुर में कालिंदी एक्‍सप्रेस घटना पर एनआईए करेंगी जांच, जमातियों की साजिश का शक

Update: 2024-09-09 12:09 GMT

कानपुर। यूपी के कानपुर में रविवार रात कालिंदी एक्‍सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई। इस घटना में अब राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी सक्रिय हो गया है। यूपी एटीएस को शक है कि इसकी पीछे जमातियों का हाथ हो सकता है। इसलिए एनआईए के अफसरों ने यूपी एटीएस से बातचीत कर पूरी जानकारी ली है। जल्‍द एनआईए की एक टीम कानपुर आकर मामले की जांच शुरू करेगी।

बताया जा रहा है कि कानपुर से सटे बिल्‍हौर के मकनपुर में हजरत बदीउद्दीन जिंदा शाह की मजार है। यहां पूरे देश से जमाती आते रहते हैं। कानपुर के डीसीपी वेस्‍ट ने बताया कि जमातियों की गतिविधियों की जांच की जा रही है। बता दें एलपीजी सिलेंडर अनवरगंज-कासगंज रेलवे ट्रैक पर रखा गया था। लोको पायलट की सूझबूझ से अनहोनी टल गई। दुर्घटनास्थल से एलपीजी सिलेंडर के पास से पेट्रोल की बोतल और माचिस भी मिला है। सिलेंडर रेल इंजन से टकराने के बाद उछलकर दूर जा गिरा और फटने से बच गया।

Tags:    

Similar News